ASANSOLASANSOL-BURNPURKULTI-BARAKARRANIGANJ-JAMURIAधर्म-अध्यात्म

गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल ने सेवा दिवस के रूप में मनायी गुरु हरकृष्ण साहेब की जयंती

बंगाल मिरर, आसनसोल : गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल ने अनाथालय में खादय समग्री और सेन्टाइज़र मास्क वितरण कर 8 वे गुरु गुरु हरकृष्ण साहेब जी का जयंती मनाया। रविवार के दिन पश्चिम बंगाल यूनिट गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल ने आसनसोल में मनाया 8 वें गुरु हरकृष्ण साहेब जी का जन्मदिन अनाथ आश्रम आशा निकेतन बुधा पानी टंकी ,इस्माइल अनाथ महिला सुधार गृह , ढाकेश्वरी ओल्ड ऐज होम में खादय समग्रही फल,चॉकलेट, और अनाज देकर मनाया । संस्था के बंगाल जोन के सेक्रेटी गुरविंदर सिंह ने बताया कि आज जैसे कोविड19 का प्रकोप पूरे जहान में फैला है उसी तरह गुरु हरकृष्ण साहेब जी के समय मे चेचक ने महामारी का आकार धारण किया था ।उस समय गुरु जी ने मानवता की सेवा अपने हाथों से की थी ,जिसके कारण गुरु जी की मोत भी चेचक के प्रकोप में आने से हुई थी ,बस इस सेवा भावना को आज भी सिख संभाल के रखे हुवे है , आज कोरोना वाइरस का प्रकोप महामारी का रूप लिया है इसी लिए गुरु जी के आदेश का पालन करते हुवे गुरु गोबिंद सिंह स्टारडी सर्कल ने यह कार्यक्रम का आयोजन किया है हमारे सभी बहन भाई मिलके मानवता की इस सेवा में शामिल हुवे है गुरु हरकिशन साहिब सिखों के 8वें गुरु थे, उनका जन्म बिक्रम सम्वत 1713 (7 जुलाई 1656) को कीरतपुर साहिब में हुआ। वे गुरु हर राय साहिब जी और माता किशन कौर के दूसरे पुत्र थे। राम राय जी गुरु हरकिशन के बड़े भाई थे।मौजूद सचिव सरदार.गुरविंदर सिंह स्टेट सचिव, संतोख सिंह, गुरदीप सिंह, हरदीप सिंह, गुरदीप सिंह रानीगंज, जसपाल सिंह, सुखबीर सिंह शीतल, जसबीर कौर, रविंदर कौर, अवतार सिंह, दिलप्रीत सिंह मिहिजाम, गुरशरण सिंह बराकर, एमवीआइ वकील सिंह,सुनील सरकार।

Leave a Reply