सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में रानीगंज के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन
बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज – सीबीएससी बोर्ड कक्षा 12 वीं की विज्ञान विषय की छात्रा राशि टोडानी ने 96 प्रतिशत अंक लाकर अपने परिवार वालों का एवं रानीगंज वासियों का मान बढ़ाया है राशि का कहना है कि वह मेडिकल की तैयारी शुरू कर दी है वह चिकित्सक बनना चाहती है बचपन से ही उसकी इच्छा चिकित्सक बनने की थी इसलिए दिन रात मेहनत करके प्रत्येक क्लास में प्रथम स्थान आती रही है । उसके पिता चार्टर्ड अकाउंटेंट दीपक एवं मां चार्टर्ड अकाउंटेंट रश्मि ने बताया कि बचपन से ही उसकी पुत्री मेधावी रही है वे अपने बच्चे को चार्टर्ड अकाउंटेंट बनाना चाहते थे परंतु उनकी बच्ची का मन लोगों के स्वास्थ्य सेवा के प्रति था इसलिए उन्होंने कड़ी मेहनत की एवं अब वह सो प्रतिशत मन लगाकर मेडिकल की परीक्षा की तैयारी में जुट गई है । राशि के माता पिता अपने बेटी के आत्मविश्वास पर गर्व कर रहे हैं ।
रानीगंज के ज्ञान भारती स्कूल मैं साइंस विभाग में प्रथम स्थान आणि केत कुमार राय ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए । वही साइंस विभाग के बबन उपाध्याय ने 91% अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहा । कॉमर्स विभाग के राजेश साव ने 90% अंक लाकर प्रथम सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया। स्कूल के प्रिंसिपल अमित कुमार साब ने बताया कि स्कूल के छात्रों ने कड़ी मेहनत करके बेहतर प्रदर्शन किया है। । दूसरों स्कूलों की तुलना में विद्यार्थियों ने इस स्कूल में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है । मंगलपुर एसकेएस पब्लिक स्कूल मैं साइंस विभाग के सम्राट साधु ने 97:6 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है, भविष्य में वे इंजीनियर बनना चाहते हैं । कॉमर्स विभाग में पूजा कुमारी ने 95% अंक लाकर सर्वश्रेष्ठ अंक लाने का गौरव प्राप्त किया है वह चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती है। आर्ट्स विभाग के सबसे ज्यादा अंक लाने वाले श्रेया गुप्ता ने 90,60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है । स्कूल के प्रिंसिपल संदीप सिन्हा ने बताया कि शत प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष का परिणाम ज्यादा अच्छा हुआ है। वही रानीगंज डीएवी पब्लिक स्कूल का रिजल्ट 100% हुआ है कुल 156 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी सभी परीक्षा में सफल हुए हैं विज्ञान विषय में 73 छात्र एवं कॉमर्स विभाग में बिरासी छात्रों ने परीक्षा दी थी स्कूल की प्रिंसिपल डॉ सुचारिता चटर्जी ने बताया कि साइंस विभाग में टॉपर अनन्या राय को 96 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं दूसरे स्थान पर आदरिजा साधु को 95 ,6अंक प्राप्त हुए हैं एवं रोहित बरनवाल को भी दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है उसे भी 95 पॉइंट सिक्स प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं । एवं तीसरे स्थान पर श्रेष्ठ जिंदल को 94 पॉइंट 8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा कॉमर्स विभाग में उत्कर्ष केडिया को 95% अंक प्राप्त हुए हैं वे प्रथम स्थान पर है। दूसरा स्थान पर बलदेव अग्रवाल को 94% पॉइंट 6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं एवं तीसरे स्थान पर चाहतशाहवाला को 94 पॉइंट 2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं । प्रिंसिपल डॉक्टर सुचारिता चटर्जी ने कहा की स्कूल का परिणाम काफी बेहतर हुआ है।