ASANSOLASANSOL-BURNPURBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANDURGAPURKULTI-BARAKARRANIGANJ-JAMURIAWest Bengal

आसनसोल में कोरोना संक्रमित महिला की मौत, रानीगंज में 5, जिले में 12 संक्रमित मिले

बंगाल मिरर, आसनसोल : कोरोना ने शिल्पांचल में एक और जान ले ली है। आसनसोल के उषाग्राम इलाके की एक महिला की संक्रमण के बाद मौत हो गयी है. वहीं रानीगंज में पांच और नये संक्रमित पाये गये हैं। जिसके बाद सक्रमितों की कुल सख्या 23 हो गयी। हालांकि 2 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। जिले में 24 घंटे के दौरान 12 संक्रमित पाये गये हैं जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित 218 हो गये। गौरतलब है कि रानीगज में एक दिन में 14 संक्रमित मिलने के बाद दो कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं। जहां प्रशासन ने पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी थी। प्रशासन द्वारा जिले के तमाम नागरिकों से बार-बार सतर्क रहने की अपील की जा रही है। कोरोना से बचाव के लिए सभी को सुरक्षा बरतने को कहा जा रहा है। लोग बिना मास्क के बाहर न निकले। नियमित हाथ धोते रहें।

2 thoughts on “आसनसोल में कोरोना संक्रमित महिला की मौत, रानीगंज में 5, जिले में 12 संक्रमित मिले

  • Vikas Prasad

    Good effort keep it on

    Reply

Leave a Reply