जामुडिया में 4,रानीगंज में 3 कोरोना पाजिटिव मिले
बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुड़िया:जामुडिया में एक ही दिन में 4 कोरोना पोजेटिव मरीज पाए जाने से प्रशासनिक महल में हड़कम्प मच गया है।स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक जामुड़िया पंचायत समिति क्षेत्र के परसिया के कुुुुलडांगा का एक 52 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पोजेटिव पाया गया है।वही पंचायत समिति क्षेत्र के भुडी में 20 वर्षोय व्यक्ति कोरोना पोजेटिव पाया गया है। दूसरी ओर नगर निगम क्षेत्र के जामुड़िया बोरो अंतर्गत इकड़ा में 36 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना पोजेटिव पाया गया है।इसके अलावा जामुड़िया बाजार के ही रहने वाले 29 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना पोजेटिव पाया गया है।जामुड़िया बाजार के कोरोना पोजेटिव पाए जाने वाले 29 वर्षीय व्यक्ति जामुड़िया बीडीओ कार्यालय का वाहन चालक है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक सभी कोरोना पीड़ित मरीजों को सनाका कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।वहीं रानीगंज के विभिन्न हिस्सों में 3 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।