ASANSOLASANSOL-BURNPURDURGAPURKULTI-BARAKARRANIGANJ-JAMURIAWest Bengal

धादका, दुर्गापुर, मोहिशीला में कंटेनमेंट जोन, जिले में मिले 25 कोरोना मरीज

बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बर्द्धमान जिले में 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 25 नये कोरोना मरीज मिले हैं। जिला प्रशासन ने तीन नये कंटेनमेंट जोन चिन्हित किये हैं। आसनसोल के दक्षिण धादका में रूपकथा सिनेमा हॉल के पास, मोहिशीला के सादापुकुर के निकट पूर्वपाड़ा तथा दुर्गापुर के सेप्को टाउनशिप इलाके को कंटेनमेंट जोन के रूप में चिन्हित किया गया है। दुर्गापुर के सेप्को टाउनशिप में एक ही जगह पर 11 संक्रमित पाये गये हैं। जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 243 पहुंच गयी है। सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढ़कर 85 पहुंच चुकी है।

One thought on “धादका, दुर्गापुर, मोहिशीला में कंटेनमेंट जोन, जिले में मिले 25 कोरोना मरीज

  • Still District administration and we people r not serious. Still in Asansol Market, no mask.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *