ASANSOLNationalWest Bengalराजनीति

भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक मौत की जांच की मांग पर किया थाना घेराव

बंगाल मिरर, राहुल तिवारी, आसनसोल : कूचबिहार के हेमताबाद से भाजपा विधायक देबेन्द्र नाथ राय की मौत की जांच की मांग को लेकर आज जब उत्तर बंगाल के कई जिलों में 12 घण्टे के बंद का पालन किया जा रहा है। वही दक्षिण बंगाल के आसनसोल में इसे लेकर एक विरोध रैली निकाली गई। आसनसोल रेलवे स्टेशन के पास से शुरू हुए इस रैली में सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। बाद में इन लोगो ने आसनसोल दक्षिण थानां तक विरोध रैली निकालने के बाद आसनसोल दक्षिण थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधायक की हत्या की गयी है। इस घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए तथा जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष अऱिजीत राय, सांसद प्रतिनिधि प्रशांत चक्रवर्ती, अपूर्व हाजरा आदि मौजूद थे।

छाया ः राहुल तिवारी

Leave a Reply