तृणमूल में रहकर भाजपा का समर्थन करनेवालों को पार्टी से निकाल फेकेंगे ः कर्नल
भाजपा नेताओं को तृणमूल जिलाध्यक्ष ने बताया क्रूर
बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुड़िया। जामुड़िया में तृणमूल युवा कांग्रेस डोबराना अंचल की ओर से तपसी में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन एसबीएसटीसी चेयरमैन सह तृणमूल कांग्रेस के जिला पर्यवेक्षक कर्नल दीप्तांशु चौधरी और तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष का आसनसोल के मेयर जितेंद्र तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि समाज दो धड़ों में बटा हुआ है। भाजपा के सारे नेताओं के चेहरों को देखें तो आपको क्रूरता नजर आती है। बीजेपी के किसी भी नेता के चेहरे को आप देखेंगे तो यह बता देगा कि इसके पीछे दुष्ट प्रवृति छिपी है। राजनीतिक लाभ के लिए वह किसी हद तक जा सकते हैं। भाई से भाई को लड़ाने, किसी की हत्या करने और कराने में भी पीछे नहीं हटेंगे। वहीं दूसरी ओर टीएमसी के लोगों का कार्य दूसरों की जिंदगी बचाना है। जिला अस्पताल में जाकर दख लें, वहां जो भी मरीज आते हैं, उनकी मदद करने वाले 80 फीसदी लोग टीएमसी के होते हैं। मोहल्ले में किसी के शादी ब्याह में, सुख-दुख में हर समय टीएमसी कार्यकर्ता आपके साथ रहते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान ममता बनर्जी ने जिस तरह सड़क पर उतरकर लोगों की रक्षा का प्रयास किया, उनसे सीख लेकर हर इलाके में टीएमसी कार्यकर्ता लोगों की मदद विभिन्न स्तर से करते रहे। जब खून की कमी दिखायी दे रही है, तो हर इलाके में टीएमसी कार्यकर्ता रक्तदान कर रहे हैं। जामुड़िया में 10 से 12 शिविर कर चुके हैं। क्योंकि वह चाहते हैं कि खून की कमी से किसी की मौत न हो। कर्नल साहब कहते हैं कि जामुड़िया मुझे अपने घर से जैसा लगता है। यह प्यार ही उन्हें खींचकर लाता है। वह जामुड़िया से जितना प्यार करते हैं, यहां के लोग भी उनसे उतना ही प्यार करते हैं। जो व्यक्ति देश के लिए लड़कर आये हैं, उनका प्यार अलग होता है और समर्पित होते हैं। जामुड़िया, रानीगंज एवं दुर्गापुर पूर्व के लोगों की खुशकिस्मती है कि उनके विधानसभा की जिम्मेदारी दीदी ने कर्नल साहब को दी है। कर्नल दीप्तांशु चौधरी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में जिले के विभिन्न विधानसभा में जिलाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में छात्र-युवा रक्तदान कर रहे हैं। यह महानदान है। तृणमूल के विभिन्न संगठन राज्य के 23 जिलों में रोजाना रक्त देकर हजारों-हजार लोगों को जीवनदान दे रहे हैं। रक्त की कोई जाति या धर्म नहीं होती है। उन्होंने कहा कि हमलोग सुंदर एवं शांत बंगाल चाहते हैं, जो दीदी ने 10 वर्ष में हमलोगों को दिया है। कुछ जगहों पर हमारे स्थानीय नेताओं ने गलती की है, वहां हमलोग जाकर क्षमा करेंगे। लेकिन कुछ लोग भीतर-भीतर बीजेपी का समर्थन करते हैं और टीएमसी में रहकर जनता से दुर्व्यवहार करते हैं, एसे लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा। क्योंकि ममता बनर्जी के आदर्शों पर चलनेवाले टीएमसी कार्यकर्ता कभी अन्याय या अत्याचार नहीं कर सकते हैं। पार्टी में जिन लोगों ने गलत कार्य किया है, उनपर पार्टी कार्रवाई कर रही है। टीएमसी को सामने रखकर जो लोकर निजी स्वार्थ के लिए कमाई कर रहे है, वह लोग सावधान रहें, उन्हें पार्टी से निकाल फेंका जायेगा। सभी मिलकर 2021 में जनता के लिए लड़ाई करें। जामुड़िया में विकास पिछड़ा हुआ है, क्योंकि यहां के सांसद एवं विधायक ने जनता पर कोई ध्यान नहीं दिया है। आपलोगों को कभी कोई समस्या होगी तो हमारे लोग ही आपकी मदद के लिए आयेंगे।