कल से गैलेक्सी मॉल में प्रवेश पर नहीं लगेगा शुल्क
बंगाल मिरर, आसनसोल : अनलॉक 1 के बाद शर्तों के साथ मॉल्स को खोलने की अनुमति मिली थी आसनसोल के गैलेक्सी मॉल में भी खुलने के साथ वहां प्रवेश करने वालों के लिए शर्त थी कि ₹100 का कूपन लेने के बाद ही उन्हें प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी लेकिन अब यह बाध्यता हटा दी जा रही है शुक्रवार से मॉल में कोई भी व्यक्ति बिना कूपन खरीदे ही प्रवेश कर पाएगा हालााकि कम उम्र के बच्चों एवं वरिष्ठ बुजुर्गों के लिए प्रवेश पर रोक जारी रहेगी यह जानकारी मॉल के वरिष्ठ महाप्रबंधक संजय चटर्जी ने दी