ASANSOL

टीएसटीए-टीएमसीपी ने जरूरतमदों को कराया भोजन

बंगाल मिरर, आसनसोल :  आसनसोल उत्तर विधानसभा के अंतर्गत वार्ड नंबर 20 के मांझीपाड़ा में पश्चिम बंगाल तृणमूल माध्यमिक शिक्षक समिति के शिक्षकों एवं बीबी कॉलेज तृणमूल छात्र परिषद के छात्रों द्वारा 200 जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया गया एवं लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया। यहां पर करोना महामारी में मरने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया। जा रहा है।

इस अवसर पर प्राइमरी स्कूल के प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक रूद्र ने कहा कि ममता बनर्जी के अनूप्रेरणा से माध्यमिक एवं प्राइमरी के शिक्षक संगठन रोज किसी न किसी ब्लॉक में सामाजिक कार्य में जुटे हुए हैं कहीं जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया जा रहा है कहीं रक्तदान शिविर का आयोजन हो रहा है कहीं बच्चों में पढ़ने के समान इत्यादि को बांटा जा रहा है। यहां पर मुख्य रूप से बीबी कॉलेज के प्रधानाचार्य अमिताभ बसु, पूर्व पार्षद श्रावणी मंडल, शिक्षक संगठन के जिला अध्यक्ष राजीव मुखर्जी, जय देव विश्वास, उदास चक्रवर्ती मुकेश झा, गांधी प्रसाद नोनिया, राजेश सामांत, राजेश पासी एवं छात्रों में शिलादित्य राय, रघु चौबे, सौरभ मुखर्जी, टिलन, माली, रिया उपस्थित थे।

Leave a Reply