बिना मास्क वालों के खिलाफ सख्त हुआ सलानपुर थाना कईयों को पकड़ा
बंगाल मिरर, रिक्की बाल्मीकि, सलानपुर : –
कोरोना की बढ़ती संख्या देखते हुए पश्चिम बर्दवान जिला पुलिस प्रशासन के तरफ से बिना मास्क वाले की खिलाफ करवाई की गई बृहस्पतिवार के दिन सलानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली दल बल के साथ बिना मास्क धर पकड़ की तो देन्दुआ जेमरी, अल्लाडी मैं हड़कंप मच गया बिना मास्को वाले पकड़ कर पुलिस की गाड़ी में बिठाने के बाद लोगों रुमाल गमछा अपने मुंह में बांधने लगे थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली पुलिस के बाकी के साथ देन्दुआ मोर से अल्लाह डी विनय मास्को वालों को 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया कुछ दिन पहले सलानपुर गाँव में एक व्यक्ति का कोरोना सकारात्मक पाया गया था, लेकिन आम लोग सतर्क नहीं हो रहे हैं और किसी भी नियम का पालन नहीं कर रहे हैं।
गुरुवार को सलानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली, कल्याणेश्वरी चौकी प्रभारी अमर नाथ दास, रूपनारायणपुर चौकी प्रभारी सिकंदर आलम के साथ पुलिस की एक टीम ने ,देन्दुआ जेमरी, अल्लाडी में अधिकतम एंटी ऑपरेशन चलाया। पुलिस ने 26 लोगों को गिरफ्तार किया जो बिना मास्क लगा कर घूम रहे थे जो नियम के पालन नहीं कर रहे थे ।