ASANSOL-BURNPURPANDESWAR-ANDALRANIGANJ-JAMURIA

बिना लॉकडाउन कोरोना को हराने के लिए सरकारी निर्देशों का पालन करें ः विधायक

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, पांडेश्वर। पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र में मारवाड़ी समाज द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन पांडेश्वर के विधायक सह आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी ने किया। इस मौके पर विधायक जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि विषम परिस्थिति में यह रक्तदान किया गया है। आपलोगों को ईश्वर और शक्ति और मनोबल दे ताकि आपलोग जनसेवा के लिए इसी तरह तत्पर रहें। हमलोग इसलिए आये हैं कि आपलोग ने अच्छा कार्य किया है, उसकी सराहना कर सकें। आपलोग भविष्य में जो भी अच्छा कार्य करेंगे एक विधायक के रूप में जो आप भूमिका तय करेंगे, उसे मैं निभाने का पूरा प्रयास करूंगा। उन्होंने कोरोना से बचने के लिए लोगों को जागरूक होना होगा। पुलिस कार्रवाई कर रही है, लेकिन एसा करने की पुलिस को जरूरत क्यों पड़ रही है। बिना लॉकडाउन के कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करें और मास्क जरूर पहने। आप एसा कार्य न करें कि पुलिस को कार्रवाई करने का मौका मिले। सारे लोगों की जिंदगी कुछ लोगों की लापरवाही के कारण खतरे में न पड़े, इसलिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।

जितेन्द्र तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *