ASANSOL-BURNPURRANIGANJ-JAMURIA

माध्यमिक में जिला में चौथे स्थान जामुडिया के भूडी गांव की छात्रा साथी को किया सम्मानित

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुडिया:माध्यमिक परीक्षा में चौदहवाँ स्थान तथा पश्चिम बर्दवान जिला में चौथा स्थान जामुडिया के भूडी गांव निवासी छात्रा साथी मंडल द्वारा प्राप्त किया गया।वहीं छात्रा को जामुडिया ब्लाक एक एव दो तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद की ओर से सम्मानित किया गया।इस दौरान पुष्प गुच्छ,मिठाई एव उपहार देकर छात्रा को सम्मानित किया गया।इस दौरान तृणमूल छात्र परिषद के जामुडिया ब्लाक एक अध्यक्ष पिन्टू कुमार दत्तो,उपाध्यक्ष जयदिप,कार्यकारी अध्यक्ष राजीव आदि छात्र नेता उपस्थित थे।ब्लाक अध्यक्ष पिन्टू कुमार दत्तो ने कहा कि छात्रा साथी मंडल ने अच्छे अंक पाकर जामुडिया का नाम रौशन किया है।छात्रा साथी मंडल चिचुड़िया उपेन्द्रनाथ हाई स्कूल की छात्रा है जिसके अच्छे अंक पाने पर स्कूल में भी खुशी का माहौल है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *