COVID 19RANIGANJ-JAMURIAVIDEOWest Bengalव्यापार जगत

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए रानीगंज में होगा लॉकडाउन

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज ः रानीगंज में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सबसे ज्याजा प्रभावित वार्ड संख्या 88 व 89 में संपूर्ण लॉकडाउन करने का फैसला लिया गया है। यह लॉकडाउन शनिवार से लागू होगा। इसे लेकर नगरनिगम मुख्यालय में मेयर जितेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में बैठक की गयी। इस बैठक में निगमायुक्त खुर्शीद अली कादरी, अधीक्षण अभियंता सुकोमल मंडल, मेयर परिषद सदस्य दिब्येन्दु भगत,पूर्णशशि राय, आरटीए बोर्ड सदस्य वी. शिवदासन दासू, रानीगंज थाना प्रभारी संजय चक्रवर्ती, बीडीओ रानीगंज आदि मौजूद थे। मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि परसों से वार्ड 88 व 89 में लॉकडाउन किया जायेगा। लोगों को आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की छूट रहेगी। वहीं इसके लिए प्रशासन की ओर से माइकिंग शुरू कर दी गयी हैhttps://youtu.be/yWM3DL8gWNMhttps://youtu.be/yWM3DL8gWNM

meeting