ASANSOLWest Bengalधर्म-अध्यात्म

दिलदारनगर में मेयर ने किया मंदिर का उद्घाटन

बंगाल मिरर, राहुल तिवारी, आसनसोलः आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 41 के दिलदारनगर में मेयर जितेन्द्र तिवारी ने शुक्रवार को महावीर स्थान मंदिर का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद मेयर ने मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा ईश्वर से प्रार्थना किया कि दुनिया को कोरोना संकट से उबारे। यहां के लोगों की मांग थी कि महावीर स्थान मंदिर का निर्माण कराया जाये। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आशीर्वाद से यह मंदिर बनाया गया है। यहां के लोग पहले से पूजा-अर्चना में लिप्त रहते हैं, मंदिर बनने से उन्हें और सुविधा होगी। कोरोना संकट के कारण यहां भव्य आयोजन नहीं किया गया। अधिकांश लोग घरों में ही है, लेकिन सभी के मन में श्रद्धा है। कोरोना संकट से उबरने के बाद यहा ज्यादा तादाद में शामिल होंगे। इस मौके पर पार्षद बीगू ठाकुर एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।

Leave a Reply