ASANSOLASANSOL-BURNPURWest Bengal

फोटोग्राफी विजेताओं को शहर कथा ने दिए पुरस्कार

बंगाल मिरर, सौरदीप्त सेनगुप्ता, आसनसोल।शहर कथा की ओर से लॉकडाउन के दौरान आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण किया गया। इसमें मुख्य अतिथि आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी के हाथों विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मौके पर मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि लाकडाउन में जब सबकुछ सील था, उस समय भी आपलोगों ने क्रिएटिविटी के लिए एक मंच रखा था, यह जानकर अच्छा लगा, सिर्फ मंच ही नहीं दिया बल्कि उसे मान्यता भी दी। इसके पीछे जो आपलोगों की भावना थी उसे साधुवाद देता हूं। समाज में इस तरह की विचारधारा के लोग है, इसलिए हमलोग हर तरह की स्थिति का मुकाबला कर पा रहा है। हो सकता है कि कोरोना हमारे जीवन का सबसे बुरा दौर हो। कोरोना आज है कल चला जायेगा, लेकिन हमारे सामान्य जीवन में आपकी विचारधारा सभी को नयी राह दिखायेगी। इस दौरान एडीडीए चेयरमैन तपास बनर्जी, सुब्रत दत्ता, देबाशीष साधु, शैलेन सरकार मौजूद थे।

Leave a Reply