दुकान में काम करते हुए की पढ़ाई बना स्कूल टॉपर, कुल्टी का राहुल
बंगाल मिरर, कुल्टी: अपनी हद रौशन करने से , तुम मुझको कब तक रोकोगे ।
मैं उस माटी का बृक्ष नही जिसको नदियो ने सींचा है ।
बंजर माटी में पलकर मैने, मृत्यु में जीवन खींचा है ।



कुल्टी लालबाजार के छोटे से मलिन बस्ती घांटी पाड़ा हांड़ी बांध के समीप रहने वाले राजमिस्त्री भिखारी रविदास का पुत्र राहुल रविदास जो पढ़ाई के साथ साथ दुकान में काम कर उच्च माध्यमिक की परीक्षा में अपने स्कूल केंदुआ हॉइ स्कूल में 385 नंबर लाकर टॉपर बनकर सफलता प्राप्त किया है ।
वही राहुल वैसे लोगो के लिए नजीर बन गया जो परिस्थितियो का रोना रो कर असफल हो जाते है ।
कुल्टी केंदुआ बाजार के कुल्टी लाइट हाउस दुकान में काम करने के साथ पढ़ाई करने वाला राहुल रविदास उच्च माध्यमिक कला संकाय में केंदुआ हॉइ स्कूल में स्कूल टॉपर बन गया ।

वही बिकट परिस्थिति में सफलता हाशिल करने वाले राहुल रविदास का मानना है कि भाग्य के दरवाजे पर सर पीटने से बेहतर है, कर्मो का तूफान पैदा करे , दरवाजे अपने आप खुल जाएंगे ।
बिकट परिस्थिति में सफलता हाशिल करने वाले छात्र राहुल रविदास का बचपन से अब तक संघर्ष का दौर रहा । घर की माली हालत ठीक नही होने से राहुल बचपन से ही दुकानों में काम कर छोटी मोटी आय कर परिवार का सहयोग करता रहा । थोड़ा बड़ा हुआ तो भी संघर्ष कम नही हुआ 2016 में माध्यमिक परीक्षा के दौरान कपड़ा दुकान में काम करता था । उसके बाद उच्च माध्यमिक की पढ़ाई के दौरान 2018 से केंदुआ बाजार स्थित कुल्टी लाइट हाउस में काम करता था ।
पूरे दिन काम करने के बाद रात में पढ़ाई कर 12 विं की परीक्षा दिया और सफलता प्राप्त किया ।
राहुल ने बताया कि उसका सपना है प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से यूपीएससी की तैयारी कर आईएएस अधिकारी बनकर राष्ट्र एवम पिछड़े समाज के लिए कुछ करने का है । ताकि मेरी तरह संघर्ष करने वाले छात्र छात्राओं के लिए कुछ कर पाए ।
राहुल दो भाई एवम दो बहन है राहुल से बड़ी बहन का विवाह हो चुका है जबकि छोटी बहन घर पर रहती है और छोटा भाई केंदुआ हॉइ स्कूल में 8 कक्षा में पढ़ाई करता है । राहुल के पिता सामान्य राज मिस्त्री का काम करते है जिन्हें कभी काम मिलता है और कभी खाली हाथ ही लौटना पड़ता है ।
वही बर्तमान में लोक डाउन एवम कोरोना संक्रमण के कारण राजमिस्त्री का काम भी बंद है । जबकि राहुल की माँ शिला रविदास गृहणी है ।
केंदुआ हॉइ स्कूल से उच्च माध्यमिक में कुल 82 छात्रो ने परीक्षा दी थी जिसमे हिंदी बिभाग से राहुल रविदास 385 अंक के साथ प्रथम स्थान लाकर स्कूल टॉपर बना ।
