RANIGANJ-JAMURIAWest Bengal

सीआईएसएफ ने जब्त किया अवैध कोयला लदा वाहन

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुड़िया:कनुस्तोड़िया सीआईएसएफ,कनुस्तोड़िया एरिया सिकुरिटी तथा आमरासोता फांडी पुलिस के संयुक्त सहयोग से बासरा मोड सूरमा पाड़ा के पास से अवैध कोयला से भरा टाटा 407 वाहन जप्त किया गया।जप्त वाहन को आमरासोता फांडी में शिकयात दर्ज कर पुलिस को सौंप दिया गया।इस संबंध में कनुस्तोड़िया सीआईएसएफ कैंप के प्रभारी नवीन कुमार भारती ने बताया कि गुप्त सुचना मिलने के बाद एरिया सिकुरिटी के प्रभारी धनंजय राय और आमरासोता फांडी पुलिस के अधिकारी को साथ लेकर बासरा मोड सूरमा पाड़ा के पास पहुंच कर अवैध कोयला से भरा टाटा 407 को जप्त कर लिया गया।उसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई और जप्त अवैध कोयला भरा वाहन को पुलिस के हवाले कर दिया गया।इधर पुलिस और सीआईएसएफ तथा एरिया सिकुरिटी के एक साथ संयुक्त छापेमारी अभियान से अवैध कोयला कारोबारियों में हड़कंप मच गया हैं।

Leave a Reply