RANIGANJ-JAMURIAWest Bengal

भाजपा द्वारा जामुड़िया के विभिन्न हिस्सों में किया गया पौधारोपण

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुड़िया:जामुड़िया बोरो 1अन्तर्गत पाँच नम्बर वार्ड स्थित एबी पिट एवं आठ नम्बर वार्ड स्थित कांटागुड़िया मे संसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो के निर्देश में पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए मेहिगुनी, शिशम एवं सोनाझुरी के 80 वृक्ष लगाने का कार्य किया गया।इस मौके पर सांसद के प्रतिनिधि संतोष सिंह ने कहा कि विभिन्न कल करखानो से निकलते धुएं के कारण पर्यावरण दूषित होता जा रहा है जिसके कारण लोगों को इस दूषित वातावरण में रहना पड़ रहा है।उसी के मद्देनजर केन्द्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने यह संकल्प लिया है की बढ़ते प्रदूषण के कारण बिगड़े वातावरण को स्वस्छ बनाए रखने के लिए सभी इलाकों में वृक्षा रोपण का कार्य किया जायेगा।मंगलवार को इस कार्य का शुभ आरम्भ एबी पिट इलाका में पचास पेड़ और कांटागुड़िया मे तीस पेड़ कुल 80 वृक्ष लगाने के साथ किया गाया।वही आने वाले समय में सभी इलाकों में सांसद प्रतिनिधि द्वारा पेड़ लगाने का कार्य किया जायेगे।इस मौके पर स्थानिय भाजपा कर्मी सन्नी सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Leave a Reply