ASANSOL-BURNPURसाहित्य

विश्व आज ‘कोरोना’ वायरस से त्रस्त है, प्रस्तुत है ‘कोरोना’ पर मेरी ‘कुण्डलिया’

प्रकाश चन्द्र बरनवाल
‘वत्सल’ आसनसोल

कोरोना’ के दंश से, जीवन का अवसान,
विपदा की इस घड़ी का, दोषी चीन – बुहान।
दोषी चीन – बुहान, रोग जग में फैलाया।
मानवता का दस्यु, विश्व को यही रुलाया।
सावधानी बरतें, रोग का करें सामना।
सजा चीन को मिले, जिसने दिया ‘कोरोना’।

Leave a Reply