ASANSOLCOVID 19KULTI-BARAKARWest Bengal

कुल्टी में कोरोना की धमक: वृद्ध की मौत, युवक पाजिटिव

बंगाल मिरर, बाप्पा, बनर्जी, कुल्टी : शिल्पांचल के कुल्टी अंचल में कोरोना ने जोरदार धमक दी है। वार्ड नं 72 स्थित कुल्टी श्रीपुर ग्राम में 73 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि वृद्ध कोरोना संक्रमित थे। जिसके बाद से इलाके के निवासियों में हड़कंप मचा हुआ है बताया जाता है कि श्रीपुर ग्राम निवासी 73 वर्षीय वृद्ध बीते कई दिनों से बीमार थे।उन्हें रानीगंज आनंद लोक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां कोरोना का टेस्ट किया गया था। स्थिति ठीक न होेने पर उन्हें आइसोलेशन में रखने को कहा था। परिजनों ने उन्हें होम आइसोलेशन में ही रखा था। जहां आज सुबह घर मे ही उसकी मौत हो गयी। पूर्व पार्षद दुलाल चक्रवर्ती ने आनन्द लोक से रिपोर्ट मंगायी।जिसमे कोरोना पॉजिटिव निकला । मृतक के परिजनों की कोरोना जांच करायी जायेगीष इलाके में सैनिटाइजेशन किया गया है। दूसरी ओर पत्थरखाद के पास कोलकाता से आया युवक भी कोरोना पाजिटिव मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *