Bihar-Up-Jharkhandधर्म-अध्यात्म

गया कपिलधारा में 15 अगस्त को नहीं होगा गणिनाथ गोविंद जयंती एवं पूजन उत्सव

बंगाल मिरर, गया :अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य महासभा की ओर से इस बार गया के कपिलधारा में आयोजित किए जाने वाले महात्मा गणिनाथ गोविंद जयंती एवं पूजन उत्सव को स्थगित कर दिया गया है। इस वर्ष कपिलधारा में धूमधाम से यह आयोजन नहीं होगा । इसे लेकर जिला शाखा एवं युवा समिति की बैठक में निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अनिल कुमार ने की। उन्होंने बताया कि सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण 15 अगस्त को आयोजित होने वाले महात्मा गणिनाथ गोविंद जयंती उत्सव का आयोजन यहां पर नहीं होगा । वही सभा के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने समाज के लोगों से अपील की है कि कुलगुरु बाबा गणिनाथ जी की पूजा सभी अपने घरों में पूरी आस्था के साथ करें। इस मौके पर उपेंद्र गुप्ता, दिलीप गुप्ता, मनीष गुप्ता आदि मौजूद थे।

Leave a Reply