ASANSOL-BURNPURNationalWest Bengalधर्म-अध्यात्म

राम मंदिर भूमि पूजन के लिए आसनसोल से भेजा गया अजय नदी का पानी व मिट्टी

बंगाल मिरर, आसनसोल : अयोध्या में  राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए  भारत के विभिन्न प्रांतों के  नदियों के जल व मिट्टी पहुंचाने की प्रक्रिया पूरे देश में चल रही है इसी क्रम में  अजय नदी के जल एवं मिट्टी को विश्व हिंदू परिषद के आसनसोल जिला द्वारा कलश मैं भरकर राजधानी एक्सप्रेस में विहिप पदाधिकारी के हाथों भेजा गया। इस संबंध में विहिप के गौ रक्षा प्रांतीय प्रमुख ओम नारायण प्रसाद ने बताया की 5 अगस्त को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  द्वारा अयोध्या में  में राम मंदिर के भूमि पूजन की जाएगी.। राम मंदिर भारत के आस्था का केंद्र बिंदु है इसमें प्रत्येक प्रदेश राज्य को जोड़ने का प्रयास है बीरभूम के जयदेव के अजय नदी को गंगा स्वरूप माना गया है इस वजह से जल एवं मिट्टी लेकर अयोध्या ले जाया जा रहा है। इस दौरान बजरंग दल के धर्मेंद्र प्रसाद एवं अन्य मौजूद थे

Leave a Reply