ASANSOLASANSOL-BURNPURBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANCOVID 19DURGAPURKULTI-BARAKARRANIGANJ-JAMURIAWest Bengal

जिले में 24 घंटे में 61पाजिटिव मिले, कुल संख्या 706

बंगाल मिरर,संदीप प्रसाद, आसनसोल : आसनसोल रानीगंज दुर्गापुर में जैसे कोरोना का विस्फोट जारी है। पश्चिम बर्द्धमान जिले में 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 61 नये कोरोना मरीज मिले हैं। जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 706 पहुंच गयी है। सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढ़कर 347 पहुंच चुकी है। संक्रमण रोकने के लिए प्रशासन ने बाजार और दुकानें पर पाबंदी लगा दी है, लाकडाउन भी किया गया है । हालांकि राहत की बात यह है कि 46 संक्रमित स्वस्थ भी हुए।

स्वस्थ रहें, सजग रहें, जागरूक रहें, कोरोना को हराना है

संपादक- बंगाल मिरर

कोरोना संकट में हमारा उद्देश्य आपको भयभीत नहीं बल्कि जागरूक करना है। आप से अपील है कि सरकार और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें । बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकले । लॉकडाउन के दौरान नियमों का पालन करें । भीड़ भाड़ में इकट्ठा ना हो। हम जागरूक रहकर ही कोरोना को हरा सकते हैं । हम सबको मिलकर कोरोना को हराना है।

Leave a Reply