KULTI-BARAKARराजनीति

बराकर में नानूर के शहीदों को याद किया, विधायक ने कहा टीएमसी राज में एसटी, एससी तथा ओबीसी का विकास हुआ

बंगाल मिरर, बराकर से प्रदीप गौहानीवाल की रिपोर्ट ।
बराकर, बीरभूम जिला के नानूर में शहीद हुए लोगों की याद में सोमवार को कुल्टी ब्लॉक टीएमसी एसटी एससी तथा ओबीसी कार्यकर्ताओं का कार्यक्रम बेगुनिया चेकपोस्ट के पास सरकारी बंगले में आयोजित किया गया ।
जहां कुल्टी विधायक उज्जवल चटर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के पूर्व अनुसूचित जाति ,अनुसूचित ,जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के लोगो को कभी भी समाज मे उठने का मौका नही दिया ।तृणमूल कांग्रेस की सरकार ओर माननीय ममता बनर्जी के मुख्यमंत्री पदभार ग्रहण करने के बाद से उक्त समाज के उत्थान के लिए सरकार ने कई कदम उठाये ।


कुल्टी बिधायक उज्ज्वल चटर्जी ने कुल्टी ब्लाक एससी ,एसटी ,ओबीसी सेल द्वारा 7 वार्डो की आयोजित की गई । श्री चटर्जी ने कहा पश्चिम बंगाल सरकार के हर संस्था मे उक्त समाज के लोगो को नोकरी दिया जा रहा है ओर समाज मे आगे बढ़ने का मौका दिया जा रहा ।उन्होंने कहा कि आने वाले नागरनिगम ओर विधानसभा के चुनाव मे आप सबो की भूमिका अहम रहेगी ।इस अवसर पर एससी ,एसटी ,ओबीसी सेल कुल्टी के अध्यक्ष दीनानाथ दास ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से हमारे समाज के लोगो को निःशुल्क अनाज के अलावे शिक्षा मे कई तरह की सुविधा दिया गया है ।उन्होंने कहा कि आज का सम्मेलन वीरभूम मे हुये शहीदों की याद नानूर दिवस के उपलक्ष्य मे मनाया गया ।इसके पूर्व उपस्थित लोगों ने शहीदों की तस्वीर पर श्रधांजलि अर्पित किया ।श्री दास ने विधायक एवं टीएमसी ब्लाक अध्यक्ष महेश्वर मुखर्जी के अलावे अन्य आय हुए अतिथियों को बुके व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया ।उन्होंने बताया कि उक्त सम्मेलन 7 वार्डो मे 66 ,67 ,68 ,69 ,73 ,74 ,99 के लोगो को लेकर किया गया ।इस अवसर पर पूर्व पार्षद पप्पू सिंह व ललन सिंह ने भी अपना अपना बिचार रखा ।कार्यक्रम मे युवा अध्यक्ष सुदीप चौधरी ,महिला नेत्री मोमिता सैन गुप्ता ,सुब्रतो भादुड़ी ,पार्षद प्रतिनिधि हैप्पी सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे ।कार्यक्रम को सफल बनाने मे रामु सिंह ,उत्तम बाउरी ,देवन बाउरी ,मानिक बिध ,गौतम स्वर्णकार की अहम भूमिका रही ।इसके पूर्व बराकर के वार्ड नंबर 67 के भाजपा समर्थकों ने दीपू हरिजन के नेतृत्व मे टीएमसी की सदस्यता ग्रहण किया ।इस सभी को विधायक उज्ज्वल चटर्जी ने टीएमसी का झंडा व दुपट्टा देकर सम्मानित किया ।

Leave a Reply