व्यापारी की मौत के बाद शोक की लहर इलाके को किया गया सैनिटाइज
बंगाल मिरर, बराकर: बराकर शहर के 68 नंबर वाड के हाटतल्ला के शीतला माता मंदिर के निकट एक 40 वर्ष व्यापारी की हुई मौत के बाद मंगलवार को सीनेटरी अधिकारी दीपेश भट्टाचार्य के नेतृत्व में उस ईलाका को सेनेटाइजेशन किया गया। जबकि मृतक युवक बहुत ही व्यवहारिक था । जिससे लोग गमगीन है ।
स्थानिय लोगों ने बताया कि है एक सप्ताह पहले युवक को सधारण बुखार हुई थी । जिसको लेकर स्थानिय चिकत्सक से इलाज करा रहा था । लेकिन स्थिति बिगड़ने पर बराकर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया । लेकिन चिकत्सकों ने इलाज करने से इंकार कर दिया । इसी तरह कुल्टी में भी इंकार कर दिया गया । आसनसोल में भी इंकार करने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां ईलाज के दौरान मौत हो गई । मौत के बाद मेडिकल बुलेटिन में कोरोना पोजेटिव की बात कहीं गई ।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2020/07/IMG-20200728-WA0029-300x138.jpg)