ASANSOLASANSOL-BURNPURBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANCOVID 19DURGAPURKULTI-BARAKARPANDESWAR-ANDALRANIGANJ-JAMURIAWest Bengal

कोरोना को हराना है: 24 घंटे में स्वस्थ हुए 77, पाजिटिव 23

बंगाल मिरर,आसनसोल: लगातार कोरोना के बढ़ रहे मरीजों के बीच मंगलवार का दिन शिल्पांचल वासियों के लिए राहत भरा रहा । बीते 24 घंटे के दौरान अब तक के सर्वाधिक रिकार्ड 77 संक्रमित 1 दिन में स्वस्थ होकर लौटे। हालांकि फिर भी बीते 24 घंटे के दौरान 23 नई संक्रमित पाए गए हैं । जिसके बाद जिले में कुल सक्रिय संक्रमित की संख्या 293 हो गई है। वही अब तक 428 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं।

Leave a Reply