ASANSOL

तालपोखरिया उर्दू जूनियर स्कूल में स्थाई शिक्षक नियुक्ति की मांग

बंगाल मिरर, आसनसोल :

तालपोखरिया जूनियर हाई स्कूल में स्थायी शिक्षक नियुक्त करने को लेकिन तृणमूल माइनोरिटी के जिला चेयरमैन सह बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर डीआई अजय कुमार पाल से मिले। उन्होंने कहा कि स्कूल में करीब 200 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं। तालपोखरिया जूनियर स्कूल में स्थायी शिक्षक नहीं होने से बच्चों को बेहतर शिक्षा नहीं मिल पा रही है। पिछले कई सालों से 2 रिटायर्ड शिक्षकों से ही काम चलाया जा रहा है। बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए अतिशीघ्र 2 स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति होनी चाहिए। डीआई अजय कुमार पाल ने कहा कि शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति को लेकर विभाग के उच्च अधिकारी को भेज दिया गया है। दोबारा आवेदन भेजा जायेगा। इस मौक पर पार्षद हाजी नसीम अंसारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply