केएसटीपी में रेलकर्मी के घर से लाखों की चोरी

बंगाल मिरर, संदीप प्रसाद, आसनसोलः आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत कल्याणपुर सैटेलाइट टाउनशिप निवासी रेलकर्मी निरंजन प्रसाद के घर से अपराधियों ने लाखों रुपए की सामग्री चुरा ली । जिसके बाद से केएसटीपी में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है तथा पुलिस के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है। सुबह घटना की जानकारी होने पर रेलकर्मी निरंजन प्रसाद ने बताया कि रात के अंधेरे में अल्बेस्टर की छत तोड़कर अपराधी उनके घर में घुसे और सोने के चेन, कंगन समेत लाखों रुपए की सामग्री चुरा कर ले गए हैं। सूचना पाकर पुलिस छानबीन के लिए पहुंची। पुलिस को घटनास्थल पर टार्च और रुमाल मिला है।

