दुकान एवं बाजारों से पाबंदी हटाने की मांग
बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के पूर्व सचिव शंभूनाथ झा ने आसनसोल सदर महकमा शासक देवजीत गांगुली से अनुरोध किया है कि हमारे राज्य सरकार ने अगस्त महीने के लिये लाक डाउन के तारीख की घोषणा कर चुकी है । अब उस दिन पूरी तरह लाक डाउन का पालन किया जायेगा । अतः आपसे अनुरोध किया जाता है कि आसनसोल बाजार मे जो सुबह 8 बजे से 1 बजे तक दुकान खोलने का आदेश है , उस आदेश को वापस लिया जाय । नहीं तो हमारे व्यवसाईयों को बहुत ही समस्याओं का सामना करना पड़ेगा । आशा है आप हमारी बातों से सहमत होंगे एवं जल्द से जल्द समय बढ़ाने का आदेश देंगे ।
sir pls request for 10am to6pm