ASANSOLKULTI-BARAKAR

वज्रपात से मोबाइल के उड़े परखच्चे,युवक की मौत

बंगाल मिरर, संजीव यादव, कुल्टी 29 जुलाई : बीते रात भारी गर्जना के साथ बज्रपात होने से एक युवक की मौत हो गई ।घटना के संबंध मे बताया जाता है कि मंगलवार की रात 7 : 45 के आस पास भारी बारिश के साथ साथ बिजली कड़क रहा था कि इसी बीच हनुमान चढ़ाई पेट्रोल पंप के निकट रहने वाले मोतीलाल पंडित के 23 वर्षीय पुत्र अजय पंडित अपने घर के बरामदे मे खड़े होकर अपना मोबाइल चला रहे थे ।इसी बीच भारी गर्जना के साथ ठनका गिरा जिससे उनके शरीर का एक अंग पूरी तरह से जल गया ओर मोबाइल चकना चूर हो गया ।इस घटना को देखते ही आस पास के लोग उसे बराकर के एक निजी अस्पताल मे ले जाया गया जहा चिकित्सको ने उन्हे मृत घोषित कर दिया और इसकी सूचना बराकर पुलिस को दिया ।घटना स्थल पर पुलिस पहुँच कर मृतक को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा ।घटना स्थल पर लोगो ने बताया कि एक ओर अन्य युवक के हाथ मे मोबाइल लेकर खड़ा था उसे झटका महशुस हुआ है ।इसके अलावे शिव मंदिर के निकट कुछ लोग स्नान कर रहे थे कि उन लोगो के सामने भी बिजली गिरने से आंखों के सामने अंधकार छा गया डरकर लोग बिना स्नान किए ही अपने अपने घरों मे भाग गए ।

Leave a Reply