ASANSOLRANIGANJ-JAMURIAखबर जरा हट के

अमेरिका में कोविड 19 वैक्सीन रिसर्च टीम में जामुड़िया की बेटी श्वेता भी शामिल

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुड़िया ः पूरे विश्व में कोरोना की सबसे ज्यादा मार सबसे ताकतवर देश अमरीका पर पड़ी है।संक्रमित और मृतको की तादाद के हिसाब से अमरीका अभी भी विश्व में पहले पायदान पे बना हुआ है।वही उसी अमरीका मे कोविड 19 के खिलाफ चल रहे परीक्षणो मे जामुडिया की श्वेता सिंह भी हाथ बंटा रही है।बंगाल सहित पुरे भारतवर्ष को इस बात के लिए श्वेता सिंह पर गर्व है।श्वेता के पिता जामुडिया थाना मोड़ निवासी वैद्यनाथ सिंह पेशे से व्यवसायी है और मां रामवती सिंह गृहिणी है।श्वेता की इस सफलता पर पूरे परिवार को उनपर गर्व है।वर्तमान समय मे कोलंबिया विश्वविद्यालय के ड हेक्टर को श्वेता कोरोना के परीक्षण मे सहयोग कर रही है।वह आसनसोल के लारेटो से माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए पुणे चली गई।वही वर्ष 2018 मे नवनीत सिंह नामक एक व्यक्ति से उनकी शादी हुई जो कि पेशे से इंजीनियर हैं तथा शादी के बाद वह अपने पति के साथ अमरीका चली गयी।अमरीका के लोग जहां कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा त्रस्त है उस देश मे कोरोना के खिलाफ परीक्षण का हिस्सा बनने पर घरवालों के अलावा पूरे जामुडिया के लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ है तथा इसकी जानकारी होने पर लोगों द्वारा परिजनों को बधाई दिया जा रहा है।

Leave a Reply