हट्टन रोड में घर में घुसकर चोरी की वारदात सीसीटीवी में हुयी कैद



बंगाल मिरर, आसनसोल ः आसनसोल दक्षिण थानान्तर्गत हट्टन रोड स्थित मॉर्डन फार्मेंसी वाले बिल्डिंग के पहले फ्लोर में रहनेवाली ममता अरोड़ के घर में घुसकर एक युवक ने बीते 28 जुलाई की सुबह मोबाइल चुराया और फरार हो गया। चोरी की यह वारदात फ्लैट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। ममता अरोड़ा ने बताया कि घर के साथ ही उनका एक्सपर्ट कोचिंग इंस्टीच्यूट भी है। सुबह उनके पति घर से निकले और दरवाजा खुला ही था। वह मोबाइल टेबल पर रखकर रसोई में गयी थी। रसोई से लौटी तो देखा कि मोबाइल गायब था। उसके बाद जब फ्लैट की सीसीटीवी चेक किया तो पाया कि हरा शर्ट पहने एक युवक उनके कमरे से मोबाइल चुराकर ले जा रहा है।