ASANSOLWest Bengal

ट्रेन से अजय नदी में गिरा गार्ड हुई मौत

बंगाल मिरर, बर्दवान: पूर्व रेलवे के हावड़ा रेल डिवीजन के रामपुरहाट के गार्ड डीके गांगुली की मौत ट्रेन से नदी में गिरने के कारण हो गई इस घटना को लेकर आसनसोल रेल मंडल गार्ड काउंसिल ने शोक जताया है ।बताया जा रहा है कि गाड़ी के गार्ड रामपुरहाट से बर्दवान ट्रेन में ड्यूटी करते हुए आ रहे थे। इसी दौरान बोलपुर और भेदिया के बीच वह ट्रेन से अजय नदी में गिर गए।ट्रेन जब बोलपुर से भेदिया पहुंची तो गार्ड से संपर्क नहीं हो रहा था। जिसके बाद भेदिया में ट्रेन को रोककर जांच किया गया तो पाया कि ट्रेन में गार्ड ही नहीं है।जानकारी मिली कि गार्ड डीके गांगुली नदी में गिर गए हैं इसके बाद चीफ यार्ड मास्टर बर्दवान से संपर्क किया गया उन्होंने बर्दवान से रामपुरहाट जा रही ट्रेन को बोलपुर और भेदिया के बीच अजय नदी पर बने पुल पर रुकवाया उसके बाद नदी से गार्ड के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज भेजा गया वहीं रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं

Leave a Reply