ASANSOLCOVID 19West Bengalव्यापार जगत

फास्बेक्की ने मेयर को सौंपे 10 हजार मास्क 200 तिरपाल,और 10 हजार मास्क देने का घोषणा

बंगाल मिरर, संदीप प्रसाद, आसनसोल: कोरोना संकट में सामाजिक दायित्व निभाते हुए फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज( फास्बेक्की) की ओर से आसनसोल के मेयर जितेंद्र तिवारी को 10000 माास्क दिए गये। इस दौरान फास्बेक्की महासचिव सुब्रत दत्ता, मुकेश तोदी, पवन गुटगुटिया, स्वप्न चौधरी उपस्थित थे। फास्बेक्की महासचिव सुब्रत दत्ता ने बताया कि कोरोना संकट के दौरान उन सभी का नैतिक दायित्व बनता है कि प्रशासन और सरकार की मदद के लिए आगे आए। मेयर जितेन्द्र तिवारी के माध्यम से 10000 मास्क दिए गये हैं। इसके अलावा 200 तिरपाल भी दिएइसके बाद और 10 हजार मास्क दिये जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *