ASANSOLCOVID 19

कल्याणपुर हाउसिंग में वृद्ध, न्यू घुसिक में इसीएल कर्मी पाजिटिव

बंगाल मिरर, आसनसोल ः शहर के विभिन्न इलाकों में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। इस परिस्थिति में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। आसनसोल दक्षिण थाना इलाके के न्यू घुसिक इंदिरा कालोनी इलाके में इसीएल कर्मी कोरोना पाजिटिव पाया गया है। वह कई दिनों से बीमार था। वहीं बीते करीब एक माह से ड्यूटी पर भी नहीं जा रहा था। वह कालीपहाड़ी कोलियरी के कर्मी हैं। जिसके बाद से न्यू घसिक इलाके के लोगों में दहशत है। वहीं आसनसोल नार्थ थानान्तर्गत कल्याणपुर हाउसिंग एएस-1 इलाके में एक वृद्ध कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। दो दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां सोमवार की रात उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। मंगलवार की सुबह खबर मिलने के बाद इलाके के लोग आतंकित हो गये। नगरनिगम की ओर से इलाके में सैनिटाइजेशन कराया गया।

Leave a Reply