शायद ही बचा कोई कोना जहां न हो कोरोना, देख लें लिस्ट क्या आपके पड़ोस में है कोरोना?
बंगाल मिरर, आसनसोल ः पश्चिम बर्द्धमान जिले में कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ है। बीते 24 घंटे में 90 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। जिसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1306 पहुंच गयी। इसमें से 600 से अधिक संक्रमित सक्रिय है। जबकि जिले के सरकारी अस्पतालों में कुल कोरोना बेड 500 ही है। इसमें सन्नाका में 400 तथा एचएलजी में 100 बेड है। 5 अगस्त तक सन्नाका में 242 मरीज भर्ती थे। वहीं जिन संक्रमितों में कोरोना के लक्षण नहीं मिल रहे हैं, उन्हें होम आइसोलेशन में ही रखा जा रहा है। जिस तरह से संक्रमण फैल रहा है लग रहा है कि शहर का कोई कोना नहीं बचा जहां कोरोना न हो। बर्नपुर के नरसिंहबांध में दो संक्रमित पाये गये हैं। सांकतोड़िय़ा, पांडेश्वर, मुर्गासाल, दुर्गापुर सभी जगह संक्रमित मिल रहे हैं। जिससे प्रशासन की चिंतायें बढ़ रही है। संक्रमण रोकने के लिए ही आसनसोल एवं रानीगंज में 11 कंटेनमेंट जोन भी बनाये गये हैं। देखें संक्रमितों की लिस्ट कहीं आपके पड़ोस में नहीं है तो कोरोना



