ASANSOLCOVID 19West Bengal

मुर्गासाल के प्लाई कारोबारी पिता-पुत्र की रिपोर्ट आयी पाजिटिव

बंगाल मिरर, आसनसोल :आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत मुर्गासोल इलाके में प्लाई व्यापारी पिता-पुत्र के कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं। 44 वर्षीय पुत्र की जांच एक अगस्त को की गयी थी। वहीं 67 वर्षीय पिता की जांच 3 अगस्त को की गयी थी। जिसके बाद दोनों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसके बाद से पूरे इलाके के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है मुर्गा साल एवं उसके आसपास के इलाके के लोग आतंकित है कुछ दिन पहले भी तबीयत बिगड़ने पर पिता-पुत्र को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था। कोरोना के लक्षण आने पर उनकी जांच करायी गयी। जिसके बाद दोनों ही पॉजिटिव पाये गये हैं। वहीं दूसरी और बीते 24 घंटे के दौरान जिले में कुल 90 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद से जिले में कुल संक्रमित की संख्या 1300 को पार कर गई है।

Leave a Reply