ASANSOLराजनीति

श्रीराम किसी की व्यक्तिगत संपत्ति नहीं, राम को लेकर नहीं होनी चाहिए राजनीति : जीतू

बंगाल मिरर, आसनसोलः शिल्पांचल के वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणवीर सिंह जीतू ने राम मंदिर शिलान्यास को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है रणवीर सिंह उर्फ जीतू सिंह ने कहा कि श्रीराम किसी की व्यक्तिगत संपत्ति नहीं है। भगवान राम सभी के हैं राम सबके हैं और हम सब में हैं । उन्होंने कहा कि वर्तमान कोरोना संकट में एक और देश में रोजाना सैकड़ों लोग मर रहे हैं । गरीबों के पास भोजन नहीं है रोजगार नहीं है इस परिस्थिति में करोड़ों रुपए खर्च कर जो भव्य समारोह आयोजित किया गया क्या इससे भगवान श्री राम खुश होंगे, क्या यह राम की मर्यादा का उचित सम्मान है। देश में खुशहाली और अच्छे माहौल के बीच यह आयोजन हुआ होता तो इसकी शोभा और बढ़ती और लोग भी सभी उत्साह के साथ शामिल होते लेकिन आज जो परिस्थिति है उसमें इस तरह का आयोजन कर सरकार सिर्फ राजनीति कर रही है ।राम को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए। इस आयोजन से लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को दूर रखकर उनका भी अपमान किया गया ।

Leave a Reply