ASANSOLASANSOL-BURNPURCOVID 19

आन्दोलन पहुंचा मुकाम पर, आईएसपी ने बनाये दो सेफ होम

बंगाल मिरर, बर्नपुर : बर्नपुर अस्पताल के दोनों कोरोना संक्रमित ठेका कर्मियों की आन्दोलन की जीत हुयी। उनके लगातार आन्दोलन के कारण सेल आईएसपी प्रशासन की नींद खुली, जिसके बाद आईएसपी ने दो सेफ होम बनाये। वहीं उनदोनों संक्रमित ठेका श्रमिकों को सेफ होम में रखा गया है। सेल आईएसपी ने मैनेजमेंट ट्रेनी होस्टल तथा रिवरबैंक गेस्ट हाउस को सेफ होम बनाया है। यह निर्देश डा. मनीष कुमार ने जारी किया है। वहीं डा. सुशांत सिन्हा को सेफ होम का प्रभारी बनाया गया है। यहां अलग-अलग दिन जांच के चिकित्सको की भी जिम्मेदारी दी गयी है। इस सेफ होम में वैसे संक्रमितों को रखा जायेगा, जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं है लेकिन वह संक्रमित हैं। गौरतलब है कि आईएसपी के दो ठेका श्रमिक कोरोना संक्रमित होने के बाद गुरुवार शाम से ही बर्नपुर अस्पताल में इलाज की मांग पर आन्दोलन कर रहे थे।

Leave a Reply