बर्नपुर अस्पताल में कोरोना मरीज ही बैठे धरने पर, कर्मियों का मिला समर्थन
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/img-20241211-wa00436179337791398046526.jpg)
![sail logo](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2020/07/sail.jpg)
बंगाल मिरर, बर्नपुर ः सेल आईएसपी के बर्नपुर स्थित अस्पताल के दो ठेका कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद अस्पताल में ही धरने पर बैठ गये हैं। वहीं अस्पताल के अन्य कर्मी भी उनका समर्थन कर रहे हैं। गौरतलब है कि नरसिंहबांध निवासी बर्नपुर अस्पताल के दो कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। उनका आरोप है कि अस्पताल की ओऱ से उनलोगों के इलाज के को लेकर कोई इंतजाम नहीं किया जा रहा है। गुरुवार शाम को ही वह लोग निदेशक प्रभारी के कार्यालय के बाहर धरना दे रहे थे, तभी अस्पताल के कर्मियों ने उनका समर्थन किया था। लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर शुक्रवार को भी उनका आन्दोलन जारी है। उल्लेखनीय है कि अस्पताल में सिर्फ मरीज की जांच करने के दौरान उसके बाद में कोरोना संक्रमित होने पर अस्पताल के 55 चिकित्सक एवं कर्मी क्वारंटाइन में चले गये थे। वहीं यहां जब अस्पताल के ही दो ठेका कर्मी पाजिटिव पाये गये हैं, तो उनके इलाज की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। इसे लेकर कर्मियों में भारी आक्रोश है।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)