COVID 19West Bengal

राज्य में कोरोना से सिर्फ 2.2 फीसदी मौत ः सीएम

एक क्लिक पर मिलेगी कोरोना मरीज की सारी जानकारी ः मुख्य सचिव

चित्र स्रोत – पीटीआई

बंगाल मिरर, कोलकाता ः राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नवान्न में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि राज्य सरकार प्रतिकूल परिस्थितियों में आर्थिक संकट के बावजूद बेहतर सेवा देने का कार्य कर रही है। राज्य में कोरोना संक्रमण से मरनेवालों की संख्या मात्र 2.2 फीसदी है, इसके अलावा अन्य लोगों की जो मौतें हो रही है, उसमें कोरोना के लक्षण थे, लेकिन उनकी मौत का कारण पहले से उनमें रही गंभीर बीमारियां(कोमर्बाइडिटी) है, एे मौत की संख्या 87.6 फीसदी है। वहीं राज्य में स्वस्थ होनेवाले मरीजों की दर 70 फीसदी है। वहीं मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने कहा कि राज्य में रोजाना 25 हजार टेस्ट किये जा रहे हैं। राज्य में अब तक 10 लाख से अधिक टेस्ट किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कोविड पेशेंट मैनेजमेंट सिस्टम जल्द लागू करेगी, जिससे एक क्लिक पर सभी मरीजों की जानकारी लोगों को उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों की इलाज के लिए अस्पताल में पर्याप्त बेड भी उपलब्ध है।

Leave a Reply