सर्किल इंस्पेक्टर पॉजिटिव, उषाग्राम के वृद्ध की मौत, 24 घंटे में मिले 59 पॉजिटिव

बंगाल मिरर, आसनसोल ः पश्चिम बर्द्धमान जिले में अगस्त के 6 दिनों में ही कोरोना के 589 मामले सामने आये हैं। वहीं अब प्रशासन ने रैपिड टेस्ट की शुरूआत की है। जिससे संक्रमितों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। इस परिस्थिति में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एक सर्किल इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव पाये गये। वह आसनसोल पुलिस लाइन के क्वार्टर में रहते हैं। वहीं आसनसोल दक्षिण थानान्तर्गत उषाग्राम इलाके के 59 वर्षीय संक्रमित की मौत इलाज के लिए कोरोना अस्पताल ले जाने के क्रम में गुरुवार रात को हो गयी। कोरोना के लक्षण होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे इलाज के लिए कोरोना अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में ही मौत हो गयी। वहीं शुक्रवार की शाम जारी बुलेटिन के अनुसार जिले में 59 नये कोरोना मरीज मिले है। जिसके संक्रमितों की कुल संख्या 1485 पहुंच गयी है। राहत की बात है कि 5 दिन के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 80 से कम हुयी। वहीं जिले 751 संक्रमित स्वस्थ हो चुके है। जबकि 12 की मौत हो गयी है। वहीं 722 संक्रमित अभी भी सक्रिय है।

riju advt