ASANSOLWest Bengalखबर जरा हट केराजनीति

कुंडू का पद हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर उड़ रही खिल्ली

बंगाल मिरर, आसनसोल ः आसनसोल के सामाजिक कार्यकर्ता सह आसनसोल इंजीनियरिंग कालेज के सीनियर टेक्नीशियन चंद्रशेख कुंडू ने कोलकाता तृणमूल भवन में तृणमूल का दामन थामा। इसके बाद तृणमूल नेताओं ने प्रचारित किया कि एक समाजसेवी तथा प्रोफेसर या शिक्षक ने टीएमसी में योगदान किया। जिसके बाद चंद्रशेखर कुंडू के इंजीनियरिंग कालेज में जो पद है, वह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी। वहीं सोशल मीडिया पर इसे लेकर खिल्ली उड़ने लगी। स्थानीय टीएमसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि वह टीएमसी से अलग कब थे। कोई लिख रहा है कि हाय रे महान काम हंसे या रोयें, समझ में नहीं आ रहा, और क्या-क्या देखना होगा, कोई लिख रहा है कि चलो कोलकता चले, तो कोई लिख रहा कि पार्टी को आदमियों की जरूरत है क्या 2021 चुनाव के लिए इसका फार्म कहां मिल रहा है। तो कोई लिख रहा है कि लग रहा रिटायरमेंट लेने का टाइम आ गया है। अब कुंडू का टीएमसी में शामिल होने का टीएमसी पर क्या प्रभाव पड़ेगा, यह तो समय बतायेगा।

Leave a Reply