ASANSOLKULTI-BARAKARWest Bengal

क्या बकरे के लिए कर दी गई महिला की हत्या ? कुल्टी में 3 दिन से लापता महिला का शव मिला

बंगाल मिरर, कुल्टी से जेपी सिंह की रिपोर्ट
कुल्टी थाना अंतर्गत लाल बाजार इलाके से पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया ।महिला के शरीर पर कपड़े भी ठीक से नहीं थे। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। महिला 3 दिनों से लापता थी बताया जाता है कि महिला के पास ढेर सारे बकरी और बकरे हैं वह रोजानाउन्हें चराने के लिए जाती थी 3 दिन पहले भी युवा बकरों को चराने के लिए ले गई थी उसके बाद से ही वह वापस नहीं आई और दो बकरे भी गायब थे उसके बाद परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिल रहा था 3 दिन बाद शनिवार को उसका शव मिला लेकिन बकरों का पता नहीं चल पाया है परिजन आशंका जता रहे हैं कि अपराधियों ने बकरों के कारण ही उसकी हत्या कर दी और बकरे चुरा कर भाग गए फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है

Leave a Reply