प्रकृति को हरा-भरा बना रहे पुरुलिया के कालिदास
बंगाल मिरर, विकास प्रसाद, पुरुलिया 9 अगस्त : पुरुलिया जिले के काशीपुर ब्लॉक के सियालाडंगा गाँव के एक युवक का प्रकृति प्रेम देखकर स्थानीय लोग अभिभूत होकर उसे धन्यवाद दे रहे हैं तथा उसके कार्य की सराहना की जा रही है।दरअसल सियालाडंगा गाँव के कालिदास आचार्य का पौधों से अदभुत प्रेम ही लोगों को आकर्षित कर रहा है। अपने काम से फुर्सत मिलते ही जहां तहां उग आए पौधों को पने इसे घर लाते हैं। इसके बाद उसका भलीभांति पोषण कर बाद में उसे क्षेत्र में सही जगह पर लगा दे रहे हैं। ताकि वह विकसित स्वस्थ पेंड का रूप ले सके।उन्होंने कहा, हम बचपन से अपने जीवन में शौक के तौर पर पेड़ लगाते रहे हैं। जहां भी पौधों का चारा दिखाई पड़ता है मैं उसे घर लाकर हांडी में लगा देता हूँ। उसे उर्वरक, जल देकर विकसित कर उपर्युक्त जगहों पर लगा देता हूँ।
कहा कि हांड़ी में डेढ़ साल तक इसे ऐसे ही छोड़ देता हूँ। जब यह बड़ा होता है, तो इसे सड़क के किनारे खाली जगह पर लगाया देता हूँ। अब तक इस तरह से 60 पेड़ उगाए जा चुके हैं। 35 पेड़ फिलहाल बनाए जा रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर हम पृथ्वी की हरियाली को नहीं बचा पाए तो हम भी नहीं बचेंगे। इसलिए यह एक बेहतरीन तरीका है जो मुझे काफी पसंद है और मुझे पूरा शुकुन देता है।