PURULIA-BANKURA

पुरुलिया के छऊ मुखौटा कलाकारों ने बनाया फैंसी मुखौटा

बंगाल मिरर, विकास प्रसाद, पुरुलिया 9 अगस्त : पुरुलिया जिले के बाघमुंडी थाना के चड़ीदा गांव के छउ मुखौटा कलाकारों ने एक फैंसी मुखौटा बनाया है, जो लोगों को लुभा रहा है।गौरतलब हो कि कोरोना के समय लॉक डाउन के कारण छउ मुखौटा बनाने वाले कलाकारों को के सामने रोजी-रोटी की समस्या हो तन हो गई है। अतः उन्होंने अपनी जीविकोपार्जन के लिए इस नई सोच को अमलीजामा पहनाने का कार्य शुरू कर दिया है।
इस अभिनव मास्क निर्माण के बारे में पूछे जाने पर कलाकारों ने बताया कि इस महामारी की परिस्थिति में हम लोग जीविकोपार्जन के लिए मास्क बनाने का रास्ता चुना है । ताकि हमारी जीवन की नैया चलती रहे।
उन्होंने कहा कि इस तरह के मास्क की मांग झारखंड में अधिक है । उन्होंने कहा कि लोगों के लिए आकर्षक बनाने हेतु हम लोगों ने इस नए तरीके को ईजाद किया है। ताकि यह मास्क लोकप्रिय हो सके और इसकी खरीद दारी बढ़े। इसके साथ ही उनकी भावना यह भी है कि इसे देखते हुए सरकार उनके साथ खड़ी हो और उनकी हालत सुधरे।

Leave a Reply