ख़ालसा सिख संगत गोबिंदनगर गुरुद्वरा कमेटी सर्वसम्मति से गठित, दलबीर सिंह बने प्रधान
बंगाल मिरर, मोहन सिंह, आसनसोल: ख़ालसा सिख संगत गोबिंद नगर गुरुद्वरा कमेटी सर्वसमिति से गठन किया गया। आसनसोल गोबिन्द नगर ख़ालसा सिख संगत गुरुद्वरा कमेटी का गठन हुआ 6 सदस्यीय कमेटी बानी सबको एक एक कर गुरु ग्रंथ साहिब जी के पास सपथ दिलाई गई जिसमे प्रधान दलबीर सिंह, उपप्रधान रघुबीर सिंह, सेक्रेटी राम सिंह उप सेक्रेटरी सोहन सिंह, कैशियर हरदयाल सिंह काका, उप कैशियर हरदयाल सिंह रिंकू को बनाया गया , गोबिंद नगर की संगत ने मिल कर इस कमेटी का सलेक्सान के द्वारा गठन किया जो सिख मर्यादा में सलेक्सान की प्रक्रिया है उसी मर्यादा के तहत गुरुद्वरा कमेटी का गठन हुआ, ख़ालसा सिख संगत गुरुद्वरा गोबिंद नगर की पहले कमेटी के तीनों सदस्य प्रधान संतोख सिंह, सेक्रेटी सलविंदर सिंह, कैशियर दरबारा सिंह ने एक एक कर संगत के सामने अपने विचार रखे और अपना इस्तीफा संगत को दिया आधिकारिक तौर पर सेक्रेटी सलविंदर सिंह ने कमेटी भग की घोषणा की और नई कमेटी का एलान किया ,पुरानी कमेटी के 3 सदस्य संतोख सिंह, सलविंदर सिंह, दरबारा सिंह और कोमुनिटी सेंटर इंचार्ज इकबाल सिंह को मोमेंटो और सरोपा देकर उनके योगदान के लिए सन्मानित किया गया ,नए प्रधान दलबीर सिंह ने कहा कि हमलोगों पूरी कमेटी संगत को साथ मे लेकर चलेंगे ,हमलोगों में सब नोजवना है और उनकी सभी की सोच अछि है पूरी टीम ने सपथ ली है कि हमलोग गुरु ग्रंथ साहिब की बानी और सिख रहत मर्यादा के अनुसार कार्य करेंगे एक ग्रंथ एक पंथ की राह पर चलेंगे ,उधर इस कार्यक्रम की सलेक्सान प्रक्रिया को देखते हुवे सिख समाज मे काफी सकारात्मक संदेश गिया है इस नई कमेटी से गोबिंद नगर के सभी बुजुर्ग ने कहा आप लोग आगे बड़े हम आप के साथ है इस नई कमेटी के गठन में मुख्य भूमिका निभाई पाल सिंह, प्रताप सिंह ने