बर्नपुर के सेल-आईएसपी में सहायक मैनेजर समेत 4 पॉजिटिव


बंगाल मिरर, बर्नपुर : सेल आईएसपी में सहायक मैनेजर समेत 4 आईएसपी कर्मी पॉजिटिव पाये गये है। जिसके बाद से आईएसपी प्लांट समेत पूरे बर्नपुर में हड़कंप मचा हुआ है। इसके अलावा दो टेक्नीशियन भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। प्लांट के अंदर संक्रमण का यह पहला मामला है। कोकोवेन 11 नंबर के इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग में टेक्नीशियन पाजिटिव पाये गये है। वहीं सेल आईएसपी बर्नपुर अस्पताल में एक नर्स भी पॉजिटिव पायी गयी है। इसके पहले दो ठेका कर्मी पाजिटिव पाये गये थे।
