ASANSOLPANDESWAR-ANDAL

साइबर अपराधियों ने चंद मिनटों में चंदन का बैंक अकाउंट कर दिया खाली

बंगाल मिरर, सौरदीप्त सेनगुप्ता, आसनसोल ः साइबर अपराधियों ने पांडवेश्वर क्षेत्र के डालुरबांध इलाका निवासी चंदन गण के खाते से चंद मिनटों में 3 लाख 29 हजार रुपये उड़ाये लिए। इसकी शिकायत साइबर थाने में दर्ज करायी गयी है। चंदन ने बताया कि 10 अगस्त की रात उसके जियो मोबाइल पर एक फोन आया कि बैंक का केवाईसी कम्पलीट करना है। उसके लिए टीम व्यूअर एप्स डाउन लोड करना होगा। उसके बाद मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी देने से उनका केवाईसी तुरंत पूरा हो जाएगा। उसने कहा कि एप्स डाउनलोड करने के बाद एक ओटीपी नम्बर आया। उस ओटीपी नम्बर को उसने बता दिया। उसके बाद पांच बार में एकाउंट पूरा खाली गया है। उसने बताया कि उसके एकाउंट में 3 लाख 29 हजार रुपये थे। उसने बताया कि 50 हजार, 50 हजार, एक लाख, एक लाख एवं 29 हजार रुपया कर पांच बार में सारा रुपया निकाला लिया गया।

Leave a Reply