ASANSOLASANSOL-BURNPURBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANKULTI-BARAKARWest Bengal

कन्याश्री में संत मेरी स्कूल, बीबी कालेज को प्रथम पुरस्कार

संत मेरी स्कूल की प्रधानाध्यापिका सिस्टर साधना को पुरस्कृत करते डीएम पूर्णेंदु कुमार माजी

बंगाल मिरर, आसनसोल : शुक्रवार को एडीडीए सभागार में कन्याश्री दिवस मनाया गया। इस वर्ष स्कूल में इस वर्ष संत मेरी गोरेट्टी स्कूल तथा कालेज में बीबी कालेज ने पहला स्थान हासिल किया। डीएम पूर्णेंदु कुमार माजी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। संत मेरी गोरेट्टी गर्ल्स हाई स्कूल को प्रथम, सालानपुर के आंचड़ा आरबी गर्ल्स हाई स्कूल को द्वितीय तथा कुल्टी मिल्लत उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल को तीसरा पुरस्कार मिला।। वहीं कालेजों में आसनसोल के बीबी कालेज को प्रथम, रानीगंज स्थित टीडीबी कालेज को द्वितीय तथा आसनसोल गर्ल्स कालेज को तृतीय पुरस्कार मिला। प्रत्येक वर्ष जिन स्कूल और कालेजों द्वारा इस योजना के तहत छात्राओं के आवेदन में अच्छा कार्य किया जाता है, उन्हें सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जाता है। इस दौरान एडीएम प्रशांत मंडल, डीआई अजय कुमार पाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply